'अगर कुछ करना या बनना चाहते हो, तो सबसे पहले

लक्ष्य को निर्धारित करो' -बिल गेट्स

 

लक्ष्य क्यों जरुरी है?

 

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए पहला कदम लक्ष्य निर्धारण का ही होता है।

 

'लक्ष्य बनाना अस्तित्व को सत्य में बदलने का पहला कदम है।'

= टोनी रॉबिन्स

 

प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक टोनी रॉबिन्स ने यह कहा है कि किसी भी कार्य करने के पहले लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए । क्योंकि लक्ष्य निर्धारित करने से कोई भी असंभव कार्य, जो आपको दिखाई नहीं 'देता है उसको देखने का पहला I कदम उठाया जाता है लक्ष्य का निर्धारण इसलिए भी जरूरी है क्योंकि - जैसे कि एक इंसान रेलवे स्टेशन में टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा रहता है । लेकिन उसको यह पता नहीं होता हे कि उसको जाना कहां है। जब इंसान यह निश्चित कर लेता है कि उसको दिल्ली जाना है और वह दिल्ली का टिकट ले लेता है और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ जाता है। इसी तरह जब किसी लक्ष्य को निधांरित करते हैं यह हमें पता होता है कि जाना कहां है और किस रास्ते से होकर जाना है ।